आरा, जून 23 -- -माले की बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा तरारी के करथ पहुंची, लोगों ने किया स्वगत -जिले के तरारी व सहार में हुई सभा, खुटहां व खैरा में नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजन आरा, एसं। भाकपा माले की बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा सोमवार को भोजपुर जिले में पहुंची। यात्रा का नेतृत्व आरा सांसद सुदामा प्रसाद, काराकाट विधायक अरुण सिंह, डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव, इंसाफ मंच के राज्य सचिव कयामुद्दीन अंसारी, आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार, ऐपवा नेत्री इंदु सिंह, संगीत सिंह सहित कई अन्य नेता कर रहे हैं। पहले दिन सहार में नेताओं ने कहा कि शाहाबाद जोन की यात्रा 18 जून को इंद्रपुरी बराज से शुरू हुई और कैमूर, रोहतास, बक्सर होकर भोजपुर पहुंची है, जो 25 जून को आरा में संपन्न होगी। भोजपुर में प्र...