रांची, फरवरी 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मोदी सरकार के आम बजट को सीपीएम ने जनता की आंखों में धूल झोंकने का नया पैंतरा बताया है। पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि आम बजट में झारखंड की उपेक्षा की गई है। आयकर दाताओं पर मेहरबानी का दावा पिछले हफ्ते पेश होने वाले नए इनकम टैक्स बिल में सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा है कि सीपीएम का झारखंड राज्य सचिव मंडल इस जनविरोधी और कॉर्पोरेट परस्त बजट के खिलाफ आगामी 5 फरवरी को किसानों और मजदूर संगठनों के देशव्यापी विरोध कार्रवाई का समर्थन करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...