धनबाद, मई 28 -- धनबाद। धनबाद के नए एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार की दोपहर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन से चार्ज लिया। हृदीप पी जनार्दनन की पोस्टिंग रांची स्पेशल ब्रांच के एसपी के रूप में हुई है। 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार इससे पूर्व पाकुड़ के एसपी थे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं धनबाद के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। धनबाद के लोगों को अकारण थानों का चक्कर न लगाना पड़े, इसका वे खास ख्याल रखेंगे। प्रभात कुमार ने कहा कि मैं पहले यह समझने का प्रयास करूंगा कि धनबाद की जनता की पुलिस से क्या उम्मीदें हैं, उसी अनुरूप आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी। कोर पुलिसिंग मेरी प्राथमिकता होगी। धनबाद की जनता के लिए हर दिन और हर समय उपलब्ध...