दुमका, सितम्बर 25 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के निमित्त एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बैठक में भारतीय जनता पार्टी के संगठन सुदृढ़ीकरण और सेवा कार्यों को गति प्रदान करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। मौके पर जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने वर्चुअल बैठक को सफलतापूर्वक संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बैठक को संबोधित करते हुए जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि सेवा ही भाजपा संगठन का मूल है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही हमारा संकल्प है। बैठक में विधायक देवेंद्र कुंवर ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में सेवा पखवाड़ा को जन-जन तक पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य ...