बोकारो, जुलाई 29 -- पेटरवार। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने आवास पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र समेत विभिन्न स्थानों से आए कई लोगों से मुलाकात की। मंत्री से मिलने आये गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों ने उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से रूबरू कराया और मंत्री को मांगपत्र भी सौपा। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सभी की परेशानियों को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनने के पश्चात मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्या को दूर करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की हर शिकायत को गंभीरता से लें और तय समय सीमा में उसका समाधान सुनिश्चित करें। मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत अनसुनी नहीं जाएगी। ह...