मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता रामदयालु सिंह कॉलेज व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मतदान व्यवहार व महत्वपूर्ण मुद्दे और उनका प्रभाव विषय पर आयोजित परिचर्चा में बतौर मुख्य वक्ता सीएसडीएस के पूर्व निदेशक व चुनाव विश्लेषक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि मतदान व्यवहार के माध्यम से राजनीतिक समाजीकरण प्रक्रिया को समझने में मदद मिलती है। बिहार विधानसभा चुनाव में हुई मतदान की प्रक्रिया का विश्लेषनात्मक अध्ययन करने से पता चलता है कि बिहार की जनता खासकर महिला और युवा वर्ग ने सरकार के प्रति अपनी प्रबल आस्था व्यक्त की है। चुनाव परिणाम के पूर्व ही डाटा बेस्ड विश्लेषण करने से इसका रुझान पता चल गया था। डॉ संजय ने सभी पार्टियों को प्राप्त वोटिंग परसेंटेज के गणित को भी विस्तार से समझाया। विशिष्ट वक्ता राजनीति विज्ञान के वरि...