बोकारो, सितम्बर 8 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मुरुबन्दा स्थित अपने आवास पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों लोगों से रविवार को मुलाकात की। मंत्री ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड क्षेत्र से आये लोगों से मिलकर धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं को सुनीं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है। हमारा कर्तव्य है कि हर नागरिक की बात सुनी जाए और उसके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और उसी विश्वास को बनाए र...