चंदौली, अगस्त 6 -- चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी की मंडल स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को चंद्रा त्रिपाठी भवन स्थित कार्यालय में हुई। इसमें संगठन सृजन के तहत मंडल स्तरीय समीक्षा की गई। इस दौरान जोनल संयोजक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की देश एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि जन सरोकारों से दूर वर्तमान सत्ता पूजीपतियों के इशारे पर कार्य करती हुई आमजन के दुख दर्द से विमुख हो गयी है। झूठ और प्रपंच की बुनियाद पर खड़ी यह सरकार संवेदन शून्य है। बढ़ती महगाईऔर बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। सरकार का मुखिया अपनी जिम्मेदारी से बिमुख हो खुद का ही गुणगान कर रहा है। समन्यवक ओमप्रकाश ओझा ने कहा कि अब इस देश की जागरूक जनता झूठे भाषणों और आकर्षक नारों ...