किशनगंज, नवम्बर 16 -- किशनगंज, एक संवाददाता। जितने मतदाताओं ने वोट दिया है में उनके प्रति आभार प्रकट करती हूं। कुछ वोटो से पिछड़ गई हूं तो क्या हुआ ? हमेशा सुख दुख में साथ खड़ी रहूंगी। यह बातें रविवार को धर्मगंज स्थित आवास में प्रेसवार्ता के दौरान किशनगंज विधानसभा भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने कही। प्रेसवार्ता में मौजूद कोचाधामन विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वीणा देवी, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी भी मौजूद थे। स्वीटी सिंह ने कहा कि मतदाताओं का भरपूर साथ उन्हें मिला है और हमेशा वो सभी के सुख-दुख में शामिल होंगी। उन्होने कहा कि जीत हार होते रहता है। लेकिन वो हमेशा जनता के बीच बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि मै कुछ वोट से हार जरूर गई हूं। उन्होंने कहा कि हम यहां हारे हैं लेकिन बिहार में एनडीए की सरकार बनी है। में हार कर भी आपके ...