बक्सर, नवम्बर 22 -- पेज-05 के लिए रघुनाथपुर, एक संवाददाता। ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय ने शनिवार को ब्रह्मपुर चौरास्ता के एक निजी भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान विधानसभा चुनाव में कम मतों से हुए हार के कारणों की समीक्षा की। बैठक के दौरान हुलास पांडेय ने कहा कि चुनाव में किसी एक की ही जीत हुई है। इस हार से हताश नहीं है। चुनाव में 92 हजार जनता ने अपना मत मुझे दिया था। जनता ने जिस तरह उनपर भरोसा जताया है। उसे कभी टूटने नहीं देगें। जनता के हर सुख-दुख म़े चट्टान की तरह खडे रहेगे। बैठक में अजय तातवा, संतोष ओझा , डमरू पांडेय ,महेश पांडेय, छठू रवानी , विनोद उपाध्याय , टुनटुन यादव अभिनाश ओझा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...