हरिद्वार, मार्च 1 -- पीएनबी मंडल की ओर से पीएनबी बैंक शाखा अत्मलपुर बोंगला के प्रांगण में कृषि प्रसार कार्यक्रम में डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने छह समूहों को छह-छह लाख के चेक बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बैंक आम जनता के लिए एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से जनता का बैंकों के साथ जुड़ना निरंतर वृद्धि करेगा। कहा कि चेक मिले वालों को अपनी खेतीबाड़ी करने में आसानी मिलेगी एवं स्वयं सहायता समूह को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जनता को बैंकों की योजनाओं के बारे में जानकारीदी। कहा कि जितनी जनता को जानकारी मिलेगी वह बैंकों के साथ उतना ही जुड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...