नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के बिहार अध्यक्ष मनोज भारती ने शांत और स्पष्ट शब्दों में जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, "जनता का फैसला सिर झुकाकर स्वीकार है, क्योंकि जन सुराज पार्टी का हमेशा से मानना है कि जन बल के आगे कोई बल नहीं।" भारती ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए जोड़ा, "हम हार जरूर गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। अगले 5 साल हम पहले से ज्यादा मेहनत करेंगे। यह सफर लंबा है और हम सब इसे मिलकर पूरा करेंगे। लड़ाई खत्म नहीं, बस अगला दौर शुरू हुआ है।"238 सीटों पर लड़ी जेएसपी का खाता भी नहीं खुला पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा बनाई गई जन सुराज पार्टी 238 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद 243 सदस्यीय विधानसभा में एक भी सीट जीतने में असफल रही। निर्वाचन ...