पटना, जुलाई 22 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि राज्य सरकार जनकल्याण और आधारभूत संरचना के विकास पर केंद्रित होकर लगातार काम कर रही है। वहीं, विपक्षी गठबंधन जनता का ध्यान भटकाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। मंत्री ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि हम बिहार को सड़क, पुल-पुलिया और संपर्कता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। पर, विपक्ष को यह विकास रास नहीं आ रहा है, इसलिए वह अफवाह, अवरोध और असत्य की राजनीति में उलझ गया है। यह स्पष्ट हो चुका है कि विपक्षी गठबंधन को न देश की चिंता है और न ही बिहार की। मानसून सत्र बाधित कर वे सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति में लगे हैं। मंगलवार के दिन काला कपड़ा पहनकर अमंगल की ओर जा रहा है विपक्ष।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...