रुडकी, अगस्त 17 -- पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने रविवार को मंगलौर विधानसभा के सिक्खर गांव में धन्यवाद सभा का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता का उन पर कर्ज है जिसे चुकता करने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। रविवार देर शाम कार्यक्रम में पहुंचे करतार सिंह भडाना ने कहा कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्रीय जनता ने उन्हें अपना बहुमूल्य वोट और स्नेहा दिया है। जिसके लिए वह जीवन भर क्षेत्रीय जनता के कर्जदार रहेंगे। कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के लोगों के इस कर्ज को उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने वादा किया था कि वह जीते हुए विधायक से ज्यादा काम करेंगे। उन्होंने गांव के विकास कार्यों में पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पंकज छावड़ी, हरवीर सिंह, वासु छावड़ी, अर्पित छावड़ी...