भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्टेशन चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में सोमवार को जनता काली पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता चुन्नी लाल ने की। बैठक में सबसे पहले मेढ़पति के चयन पर चर्चा हुई, जिसमें सर्वसम्मति से अधिवक्ता गोपाल रजक को मेढ़पति चुना गया। इसके बाद समिति के पिछले वर्षों के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। वहीं अध्यक्ष ने बताया कि समिति के द्वारा काली पूजा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में डॉ. देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि अजगर अली, जय प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष बिक्रम कुमार, गोतम कुमार, शेखर कुमार, विक्की, पवन, श्रवण आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...