रांची, नवम्बर 21 -- रांची, संवाददाता। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल 'आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार' के तहत शुक्रवार को रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया गया। कांके प्रखंड के ऊपर कोनकी पंचायत में आयोजित शिविर में विधायक सुरेश कुमार बैठा और डीसी मंजूनाथ भजन्त्री शामिल हुए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम है। डीसी ने बताया कि सेवा सप्ताह के रूप में आयोजित इस अभियान में जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र सहित कई सेवाएं मौके पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। पहले से आवेदन कर चुके लाभुकों को शिविर में ही प्रमाणपत्र दिए जा रहे हैं। साथ ही पेंशन, मकान, परिसंपत्ति वितरण और अन्य योजनाओं के कार्य भी ऑन-द-स्पॉट संपन्न किए जा रहे हैं। विधायक सुरेश बैठा ने क...