रांची, नवम्बर 24 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सोनाहातू और बारूहातू पंचायत में सोमवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आवेदन प्राप्त किएगए। विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाना प्रखंड के अधिकारी और कर्मचारियों का दायित्व के साथ चुनौती भी है। अधिकारी आवेदन पर पहल करेंगे तो गांव की समस्या स्वत: समाप्त हो जाएगी। ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की है कि बाजारटांड़ स्थित जलापूर्ति केंद्र चार माह से बंद पड़ा है। वहीं धोती, साड़ी लुंगी, कंबल वितरण, जॉब कार्ड वितरण, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन योजना, स्वीकृति प्रमाण, आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। अधिकतर लोगों ने राशनकार्ड में नाम जोड़ने, लगान रसीद काटने और शौचालय लेने आदि का आवेदन जमा किए। इस दौरान बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा...