सीतामढ़ी, मई 9 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी नगर निगम के वार्ड 16 महारानी स्थान में गुरुवार को आयोजित 'आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह जिले प्रभारी मंत्री के अशोक चौधरी शामिल होकर लोगों की समस्याओं से रुबरु हुए। इस अवसर पर मंत्री ने आमजन से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को गंभीरतापूर्वक सुना। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में मूलभूत नागरिक सुविधाओं जल आपूर्ति, स्वच्छता, सड़क, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सार्वजनिक सेवाओं की उपलब्धता एवं गुणवत्ता का आकलन करना है, ताकि शासन की योजनाएं ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू की जा सकें। प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'आपकी शहर, आपकी बात केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि यह जनता और सरकार के बीच विश्वास की एक मजबूत कड...