बरेली, जून 20 -- नगर के मोहल्ला बजरिया माली चौक में प्राचीन कुएं को तोड़कर नगर पालिका ठेकेदार के दुकान बनाना शुरू करने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर तहसीलदार काम को रुकवाया। लोगों ने ज्ञापन भी दिया। चेयरमैन सैय्यद आबिद अली का कहा कि जनता और सभासदों की मांग पर अब वहां दुकान का निर्माण कार्य नहीं कराया जायेगा, बल्कि कुएं का सौंदर्यीकरण करके फ्रीजर लगाया जायेगा। गुरुवार को माली चौक के प्राचीन कुएं को ठेकेदार ने तोड़ना शुरू किया तो लोगों हंगामा शुरू कर दिया। काफी लोग वहां जमा हो गए। ठेकेदार ने बताया उसे यहां दुकान बनाने का टेंडर मिला है। इस बीच पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना भी पहुंचा गए और जनता के साथ विरोध करने लगे। सूचना पर तहसीलदार ब्रजेश कुमार पहुंचे तो लोगों ने उन्हे ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया। प्र...