सिमडेगा, दिसम्बर 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पारा लीगल वॉलेंटियर की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को डालसा कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने की। इस दौरान पीएलवी के कार्यों, उपलब्धियों और विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि सभी पीएलभी आम जनता और न्याय व्यवस्था के बीच महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सभी पीएलभी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें। अपने प्रतिनियुक्त स्थान थाना, लीगल एड क्लिनिक,लीगल लिटरेसी क्लब,पंचायत सचिवालय आदि स्थानों पर निर्धारित दिन को बैठें और जरूरतमंदों की सहायता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय सुलभ हो। इसके लिए पीएलवी को चाहिए कि वे कमजोर,वंचित और अस...