प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर गुरुवार को करीब 12 बजे वाराणसी कैंट से पहुंची जनता एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ को देख जीआरपी, आरपीएफ के सिपाही परेशान हो गए। सामान्य श्रेणी के कोच से लेकर सिल्पर व वातानुकूलित सेवा के कोच में पहले से ही यात्रियों की पर्याप्त भीड़ थी। जंक्शन से इस ट्रेन से देहरादून की ओर जाने वाले यात्रियों को कोच के भीतर प्रवेश नहीं मिल रहा था। धक्का-मुक्की व हंगामा सुनकर सिपाहियों ने किसी तरह से यात्रियों को कोच में प्रवेश कराया। दरसअल लोग उत्तराखंड की ओर केदारनाथ धाम के दर्शन-पूजन को रवाना हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...