प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। वाराणसी कैंट से देहरादून को जाने वाली जनता एक्सप्रेस के भीतर रविवार दोपहर अवैध पानी बिक्री की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंची जनता एक्सप्रेस में सीएमआई नीरज सोमवंशी ने गहनता से जांच की तो करीब 10 कार्टून गैर पंजीकृत कंपनी का पानी बरामद हुआ। जीआरपी ने अवैध पानी को कब्जे में लेकर केस दर्ज करने की तैयारी की है। दरअसल भारतीय रेल से पंजीकृत रेलनीर के अलावा किसी अन्य कंपनी का पानी ट्रेन को यात्रियों को नहीं दिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...