शामली, जुलाई 18 -- क्षेत्र के दैनिक रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने सहारनपुर-शामली-दिल्ली रूट पर चलने वाली जनता एक्सप्रेस (14545/14546) मेमू ट्रेन में चार अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने की मंजूरी दे दी है। अब इस ट्रेन में 12 की जगह 16 डिब्बे होंगे, जिससे अधिक यात्रियों को बैठने और सफर करने की सुविधा मिल सकेगी। भारतीय रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों मेमू ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे कम दूरी के यात्रियों को बहुत फायदा होगा। पहले 8 डिब्बों वाली मेमू ट्रेनें अब 12 डिब्बों की होंगी, और कुछ रूटों पर 12 से 16 डिब्बों तक का विस्तार किया जाएगा। यह निर्णय यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, खासकर उन यात्रियों के लिए जो कम दूरी की यात्रा करते हैं। रेलवे के नये आदेश के बाद अब सहारनपुर-शामली-दिल्ली-सहारनपुर...