देहरादून, नवम्बर 9 -- Janata and Upasana Express: सर्दियों के मौसम में पड़ने वाले कोहरे को देखते हुए देहरादून आने-जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनें जनता एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस दिसंबर से माह से फरवरी के बीच हर हफ्ते कुछ दिन रद्द रहेंगी। रेलवे ने इन ट्रेनों के निरस्तीकरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे रेलयात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। हर साल सर्दियों में घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होती है। लिहाजा, रेलवे कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से स्थगित करता है। इसी क्रम में देहरादून से हावड़ा और वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की जाएंगी। कोहरे के कारण कई अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रह सकता है। यह भी पढ़ें- राजस्थान से मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू ये ट्रेनइन दिनों नही...