शामली, दिसम्बर 17 -- लाला इंद्र प्रकाश जनता इंटर कॉलेज बाबरी के तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को कॉलेज के खेल मैदान में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान मैदान पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लंबी कूद में बालक वर्ग के आर्यन व बालिका वर्ग में छात्र नीशू द्वारा अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया हैं। बुधवार क़ी खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य नकुल प्रसाद द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा खेल कूद के प्रतिभागियों को उनके द्वारा किये गए उत्तम प्रदर्शन के लिए बधाई दीं तथा कहा,कि "खेल हमारी संस्कृति की अभिव्यक्ति है और आज आप सभी ने इसे नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग में रमन 800 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि 80...