बागपत, सितम्बर 3 -- जनता इंटर कॉलेज बसी में सोमवार रात चोरों ने विद्यालय परिसर में घुसकर स्टार्टर, केबल, लगभग तीस मीटर केबल वायर चोरी कर ली। कॉलेज प्रबंधन ने इसकी तहरीर पुलिस को सौंप दी है। प्रबंधक राजपाल सिंह ने बताया कि चोरी हुए स्टार्टर और केबल के कारण विद्यालय में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। पीने के पानी की समस्या के चलते छात्र-छात्राओं और स्टाफ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने थाना खेकड़ा पुलिस से मामले की जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...