मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला में अनियमितताओं की पुष्टि पर संयुक्त शिक्षा निदेशक की ओर से प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। प्रबंधक एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। कॉलेज की साधारण सभा के आजीवन सदस्य जसवंत सिंह व अन्य की शिकायत पर मंडलायुक्त के निर्देश पर जांच में वर्ष 2012 से जून 2024 तक वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितताओं की पुष्टि हुई है। साथ ही विद्यालय में कार्यरत सहायक लिपिक तरुण कुमार की पदोन्नति को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा के प्रावधानों के विरुद्ध पाया गया है। मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा कॉलेज के प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में बताया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंध समिति के विरुद्ध अधिनियम 1974 के उल्लंघन के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 की...