औरैया, नवम्बर 16 -- अजीतमल, संवाददाता। श्री जनता इंटर कॉलेज की पूर्व प्रवक्ता मीरा शुक्ला निवासी आंबेडकर नगर, अजीतमल का शनिवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही विद्यालय परिवार, शिक्षकों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। मीरा शुक्ला अपने शांत, सौम्य स्वभाव और आदर्श शिक्षिका के रूप में जानी जाती थीं। अपने लम्बे सेवाकाल में उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। परिजन के अनुसार वह अपने पीछे पति दशरथ नंदन शुक्ला, पुत्र ऋषभ शुक्ला सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार सिकरोड़ी घाट पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय, शिक्षक मनीष मिश्रा, रजन...