बागपत, जनवरी 6 -- दाहा। हरिद्वार के ज्वालापुर इंटर कालेज में चली यूथ फिजिकल फेडरेशन ऑफ इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में जनता इंटर कालेज पलड़ी की टीम विजेता बनी। विजेता टीम के खिलाड़ियों का पलड़ी में स्वागत किया गया। जनता इंटर कालेज पलड़ी की अंडर -17 व अंडर -14 टीम ने हरिद्वार के ज्वालापुर इंटर कालेज में तीन व चार जनवरी को चली यूथ फिजिकल फेडरेशन ऑफ इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कबड्डी कोच कल्लू ने बताया कि जनता इंटर कालेज पलड़ी की दोनों टीमें प्रथम स्थान पर रही। जिन्हें ट्राफी एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टीमों के पलड़ी लौटने पर स्वागत किया गया। शिवकुमार चौधरी ने बताया कि विजेता टीमों के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...