जामताड़ा, नवम्बर 15 -- जनजातीय स्वाभिमान सम्मेलन का हुआ आयोजन जामताड़ा, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के अहारडीह गांव में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के संघर्ष, बलिदान और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए उनके योगदान को बताता गया। पारंपरिक नृत्य, ढोल मांदर की थाप और तीर धनुष की झंकार के बीच पूरा क्षेत्र एक उत्सवी माहौल में डूबा दिखाई दिया। इस सम्मेलन में भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मौके पर गांव के मांझी हाडा़म मुंशी टुडू, नाईकी हाडा़म गुनसी टुडू, जोग मांझी लखिन्द्र सोरेन,सुकशब टुडू, प्रभु टुडू सजल टुडू , चांद हंसदा, सुबोध हंसदा,राजेश हंसदा, हीरालाल सोरेन सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...