रांची, नवम्बर 25 -- रांची। दसमाइल चौक में हुई आदिवासी सरना आक्रोश महारैली में जनजातीय सुरक्षा मंच के द्वारा दी गई बयान की निंदा की गई है। प्रेस बयान जारी कर झारखंड क्षेत्रीय पड़हा के अध्यक्ष अजीत उरांव ने कहा कि जनजातीय सुरक्षा मंच के मेघा उरांव और आरएसएस विचारधारा वाले मूल सरना धर्म में भ्रम की स्थिति पैदा कर दिए है। उन्होंने बयान दिया कि नामकुम प्रखंड के 94 गांव में से 34 गांव के लोग सरहुल नहीं मनाते है, क्योंकि सभी ने ईसाई धर्म अपना लिए है। मेघा का बयान निंदनीय है और समाज को गुमराह करने वाला बयान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...