कोडरमा, जून 18 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के तहत मंगलवार को डगरनवां पंचायत के ग्राम बनमुरहा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना था। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, अग्रणी जिला प्रबंधक विमलकांत झा सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाया। शिविर में जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, टीबी मुक्त भारत, मिशन इंद्रधनुष, पीएम जनधन योजना, स्टैंड अप इ...