लोहरदगा, नवम्बर 3 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा के कुडू स्थित पीएम श्री विद्यालय जिंगी में जनजातीय गौरव पखवारा की सोमवार को शुरूआत हुई। इस दौरान प्रिंसिपल अली रजा अंसारी ने कहा कि पूरी दुनिया में जनजातीय समुदाय अपनी विशिष्ट सभ्यता, संस्कृति, पूजा पद्धति और गीत-संगीत के लिए प्रसिद्ध है। इस समुदाय के लोगों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आज आधुनिकता की अंधी दौड़ के युग में भी उन्होंने अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखा है। कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मतिथि आगामी 15 नवंबर तक लगातार चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत हम जनजातीय समुदाय के लोगों के खान-पान, रहन-सहन, पेशा, संस्कृति इत्यादि को बहुत बेहतर ढग से समझने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी सहायक शिक्षक आदित्य कुमार ने अलग-अलग तिथियों में किए जाने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों की जानकारी...