रांची, अगस्त 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय और भारतीय लोक कल्याण संस्थान द्वारा ऑड्रे हाउस में आयोजित दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ। इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कलाकारों ने नृत्य, गीत, नाटक और गायन के माध्यम से लोक कला की संबृद्ध परंपरा को मंच पर प्रस्तुत किया। खूंटी के कलाकार मनसा हज्जाम ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित मुंडारी नृत्य झारखंड बाईकीनी पेश किया। कुलभूषण डुंगडुंग की टीम ने खड़िया लोक पेश किया। बेड़ो उरांव नृत्य दल ने उरांव गीत और एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के आकाश दीप एवं उनकी टीम ने लघु नाटक जरा याद करो कुर्बानी पेश कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। शिवांगी डांस वर्ल्ड की दिव्या गुप्ता की ओर से बिरसा मुंडा पर आधार...