पटना, जून 13 -- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनजातीय आबादी वाले जिलों में 15 से 30 जून तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान अभियान चलाकर सभी जनजाति पात्र परिवारों का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसको लेकर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने राज्य के 24 जिलों के जिलाधिकारियों को शुक्रवार को पत्र लिखा है। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस वर्ग का कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहेंगे, इसे सुनिश्चित कराएं। इसको लेकर सभी सिविल सर्जनों को भी पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के तहत शिविर का आयोजन 24 जिलों में हो रहा है। इन जिलों में अररिया, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया जी, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, लखीसर...