लोहरदगा, जून 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शनिवार को लोहरदगा के विभिन्न गांवों में शिविर लगाए गए। भंडरा प्रखंड के पलमी, पोड़हा, तोडांग, कोलसिमरी, पतगच्छा, जांगी, आंनदपुर, बेटहट, बेजवाली, भुजानिया, पुत्रार, मुरकी और तोड़ार गांव ग्राम में आयोजित किया गया। 15 जून से 21 जून के बीच 63 गांवों में कैम्प लगाया गया, जिसमें 8114 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें मनरेगा अंतर्गत 166, 44 लाभुकों के बीच आवासीय प्रमाण पत्र, चार सिकल सेल टेस्टिंग, राशन कार्ड के 209, पीएम विश्वकर्मा के 10, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पांच, पीएम किसान सम्मान निधि के 67, पीएमजनधन योजना के 05, केसीसी के 52, आवासीय प्रमाण-पत्र के 68, जाति प्रमाण-पत्र के 116, आयुष्मान भारत के 60 और आधार कार्ड के 137 आवेदन प्राप्त हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...