लातेहार, जून 20 -- चंदवा, प्रतिनिधि। कामता पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दामोदर में गुरुवार को जनजातीय गौरव वर्ष धरती आबा जनभागीदारी अभियान जागरूकता एवं संतृप्त शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ चंदन प्रसाद, मुखिया नरेश भगत, पंसस अयूब खान ने संयुक्त रूप से दिप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया। बीडीओ श्री प्रसाद ने शिविर में आए हिसरी व दामोदर ग्राम के लोगो को संबोधित करते हुए कहा की दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले जनजातियो को सड़क, जल, स्वास्थ, दुरसंचार,राशनकार्ड, बिजली एवं आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है। गांव में रहने वाली जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य कई विभागों का स्टॉल लगाया गया है। द...