धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बुधवार को पढ़ाई-लिखाई से अलग माहौल रहा। मौका था कॉलेज में जनजातीय गौरव मेले के आयोजन का। छात्राओं ने कैंपस में लगे 25 स्टॉल में जनजातीय से संबंधित विभिन्न प्रकार की सामग्री, जनजातीय पकवान, कपड़े की प्रदर्शनी लगाई। मेले का उद्घाटन बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो रामकुमार सिंह व उनकी पत्नी इंदू सिंह ने किया। वीसी, इंदू सिंह, प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी समेत अन्य शिक्षकों ने स्टॉल का भ्रमण किया। झारखंडी व्यंजन का लुत्फ उठाया। धुस्का समेत अन्य का क्रेज रहा। इंदू सिंह ने धुस्का चखने के बाद बनाने की विधि की जानकारी ली। उन्होंने संताली परिधान पंची ड्रेस के बारे में भी पूछा। कुलपति ने कहा कि झारखंड की संस्कृति से छात्राओं को अवगत कराने के लिए जनजातीय गौरव मेला एक बेहतर माध्यम है। उन्होंने सराहना करते ह...