गिरडीह, नवम्बर 7 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के प्लस टू वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा में 14 दिवसीय जनजातीय गौरव पखवाड़ा दिवस के छठे दिन गुरुवार को सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ-साथ नशामुक्त समाज बनाने को लेकर नाट्य मंचन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य बिनोद प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, झारखंड के आदेशानुसार 1 से 14 नवंबर तक पूरे राज्य में जनजातीय गौरव पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यालय में प्रत्येक दिन समाज से जुड़े अंधविश्वास तथा कुरीतियों से जुड़े कार्यक्रम के साथ-साथ शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बताया कि आज नशा समाज के लिए अभिशाप बन गया है जिसे जड़ से समाप्त करने के लिए युवाओं, बच्चों, अभिभावकों सभी को जागरूक होने और लोगों को जागर...