शामली, नवम्बर 15 -- कांधला। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में "जनजातीय गौरव दिवस" पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गृह विज्ञान प्रवक्ता डॉ. लक्ष्मी गौतम ने कहा कि आदिवासियों के स्वाभिमान, संस्कृति संरक्षण एवं मुख्यधारा में समावेश के लिए सरकार एकलव्य मॉडल विद्यालय, छात्रवृत्ति, आयुष्मान भारत एवं जनजातीय स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाएं चला रही है। उन्होंने आदिवासियों को पर्यावरण का सच्चा संरक्षक बताया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्याम बाबू ने धरती आबा बिरसा मुंडा के राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...