काशीपुर, नवम्बर 15 -- बाजपुर। शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल कुमार सैनी एवं डॉ. प्राची फर्त्याल, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस द्वारा किया गया। शिविर के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए परिसर में सफाई की। जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष में विशेष व्याख्यान हुआ, जिसमें भारत की जनजातीय परंपराओं, संस्कृति और स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय समुदायों के योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई। इसी क्रम में एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में शपथ ग्रहण, चित्रकला निर्माण, वीडियो रील निर्माण तथा निबंध लेखन प्रतियोगि...