गोड्डा, नवम्बर 13 -- महागामा,एक संवाददाता। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर महागामा स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक सरना धुन और जनजातीय गीतों से हुई। छात्राओं ने आदिवासी वीरों के योगदान पर आधारित नृत्य, नाटक और भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।विद्यालय की प्राचार्या रीता हेंब्रम ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस का उद्देश्य देश के जनजातीय नायकों - भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो जैसे वीर सपूतों के बलिदान को याद करना और उनके संघर्षों से प्रेरणा लेना है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें अपनी जनजातीय संस्कृति, परंपरा और पहचान को सहेजने का संदेश देता है। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी जनजातीय न...