जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के अवसर पर एसएस 2 उच्च विद्यालय पटमदा में शुक्रवार को प्रश्नोत्तरी (क्विज) का आयोजन किया गया। संचालन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार के निर्देशानुसार शिक्षकों के पर्यवेक्षण में किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में शिक्षकों श्रीमंत प्रमाणिक, राशिद नेसार, अनीता मुर्मू एवं अनुपम नंदी की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का विषय स्वतंत्रता संग्राम में पिछड़े वर्गों के स्वतंत्रता सेनानी था, जिसमें विशेष रूप से भगवान बिरसा मुंडा के जीवन एवं उनके योगदान से संबंधित प्रश्न शामिल किए गए थे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया। जूनियर टीम के विजेता काशीनाथ महतो एवं उमेश कुमार सिंह और सीनियर टीम ...