गिरडीह, नवम्बर 12 -- तिसरी, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा मुंडा के 15 नवंबर को होनेवाले जन्मोत्सव पर राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन के आदेश के आलोक में बुधवार को तिसरी के प्लस टू अग्रवाला उच्च विद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के तहत सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लस टू अग्रवाला उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मांदर की थाप पर जमकर थिरकी। वहीं अन्य छात्र और छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी। साथ ही छात्र-छात्राओं ने बेहतर तरीके से रंगारंग कार्यक्रम का मंचन किया। दसवीं और नवमी क्लास की आदिवासी बच्चियों ने मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य छात्र-छात्राओं ने भी उम्दा कलाकारी दिखाकर उपस्थित लोगों का जमकर मनोरंजन किया। इंटर की ...