गिरडीह, नवम्बर 17 -- डुमरी, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती शनिवार शाम खैराटुंडा पंचायत के बुधनडीह एवं जमुआकला आदिवासी बाहुल्य गांव में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायी गयी। इस मौके पर उपस्थित जिप सदस्य सुनीता कुमारी व भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने भगवान बिरसा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही दोनों गांवों में जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी की पहल पर लगे हाई मास्ट सोलर स्ट्रीट लाइट का स्विच ऑन कर सुनीता कुमारी ने उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने कहा कि आज तक जितने भी जनप्रतिनिधि बने वह सिर्फ आदिवासी समाज को ठगने का काम किया है। हमलोग सोचे भी नहीं थे कि जो बड़े-बड़े शहरों में हाई मास्ट लाइट लगती है वह हमारे एक छोटे से आदिवासी गांव में लगेगी जो काम जिला परिषद सदस्या सुनीता कुमारी ने करके दिखाई। नेताद्वय ने कहा कि बिरसा मुंडा...