पलामू, फरवरी 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला का सोमवार को आयोजन कर अंतिम रूप से चयनित 363 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिया गया। मेदिनीनगर सिटी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाऊन हॉल में चौथा जनजातीय गौरव दिवस मनाते हुए झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने रोजगार सृजन मेला आयोजित किया। एक दिनी रोजगार मेला में 1440 युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया। योग्यता के आधार पर 754 युवाओं को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने रोजगार मेले का उदघाटन करने के बाद शामिल हुए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए इंफॉर्मेशन, एनालिसिस एवं एप्लीकेशन आवश्यक है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतियोगिताओं...