लखीमपुरखीरी, नवम्बर 6 -- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर से संबद्ध कृषि विज्ञान केंद्र जमुनाबाद द्वारा जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत जनजागरण कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की गई। पलिया विकासखंड के ग्राम गोबरौला में आयोजित इस कार्यक्रम में थारू जनजातीय समुदाय के उत्थान को कृषि, पशुपालन एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एसके विश्वकर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान एक लक्ष्य निर्धारित कर आधुनिक वैज्ञानिक विधियों से कृषि, पशुपालन और उद्यानिकी फसलों की खेती करें ताकि कम लागत में अधिक और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त किया जा सके। सस्य वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने किचन गार्डन में बोई गई सब्जियों का अवलोकन करते ह...