जमशेदपुर, जून 15 -- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में पीएम जन-मन योजना एवं धरती आबा जनजातीय अभियान (15-30 जून) से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल सहित जिले के सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जनजातीय बहुल इलाकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सड़क निर्माण से संबंधित परियोजनाओं में किसी भी गांव या टोला के वंचित न रहने की बात कही। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पात्र लाभुकों का आधार व राशन कार्ड त्रुटियों का समाधान कर 2 अक्तूबर तक कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वंचित लाभुकों की पहचान कर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने, दूरसंचार नेटवर्क की...