वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी। छत्तीसगढ़ में प्रथम खेलो इंडिया ट्रायबल गेम्स 2026 का आयोजन होने जा रहा है। यह खेल जनजातीय समुदाय को खेल से जोड़ने एवं उनको मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से है। इसके लिए उत्तर प्रदेश की टीम चयन के लिए तैराकी, भारोत्तोलन, हॉकी और फुटबॉल का ट्रायल वाराणसी में मंगलवार को था। हालांकि केवल फुटबॉल टीम के लिए खिलाड़ी पहुंचे। इसमें भी बालिकाओं की टीम पूरी नहीं हो सकी। बड़ालालपुर स्थित क्रीड़ा संकुल में ट्रायल में महिला टीम में वाराणसी निवासी मोहिनी कुमारी, राजनंदिनी, कुमारी पिंकी सिंह, सोनभद्र निवासी तारावती, शुभनिता कुमारी, मान कुंवर, पुष्पा कुमारी, प्रमिला, सोनी, आंचल कुमारी, काजल, मंजू कुमारी, वाराणसी की आरती कुमारी और अर्पिता गौतम हैं। जबकि पुरुषों में कुशी नगर निवासी ओम गोंड, विवेक, पीयूष पनिका, चंदौली निवासी ...