सिमडेगा, अगस्त 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जनजातीय विकास एवं परिवर्तन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी एवं डीडीसी दीपांकर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर बताया गया कि अभियान का उददेश्य जिला, ब्लॉक और गांव स्तर पर विकेन्द्रीकृत आदिवासी नेतृत्व और शासन पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। क्षमता निर्माण, अभिसरण और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से अभियान के तहत आदिवासी परिवर्तनकर्ताओं को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यशाला में डीसी कंचन सिंह ने कहा कि अभियान के तहत आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आदि कर्मयो...